रीवा। रीवा में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा रीवा शहर के कोठी कम्पाउंड हेमू कलाड़ी चौराहे से प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा के प्रभारी तथा मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्वदेशी रथ को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख बाजार शिल्पी प्लाजा, वेंकट बाजार, प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा, खन्ना चौराहा, वेंकट चौराहे से होते हुए जय स्तंभ में समाप्त हुई।
प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे साकार
कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रथ यात्रा लोगो को स्वदेशी अपनने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी अपनाने का आवाहन किए है और आप लोग उनके सपना को साकार करने में अच्छा योगदान दे रहे है। इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर पालिका निगम रीवा के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे उपस्थित रहे।
देश में निर्मित वस्तुओं का करे उपयोग
रीवा में निकाली गई स्वदेशी रथ यात्रा में शामिल लोग शहर वासियों से आवाहन करते हुए निकले कि आप सभी मेड इन इंडिया लिखी हुई वस्तुओं का उपयोग करके स्वदेश के सपना को साकार करें। बताया गया कि स्वदेश अपनाने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे और इससे विकसित रीवा, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित देश बनाने में सभी का सहयोग प्राप्त हो सकेगा। रथ यात्रा प्रभारी गोविंद असाठी ने बताया कि उक्त आयोजन में रीवा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में भाग लिया है। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, गुरुद्वारा के महंत स्वामी कमल दास, कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश ठारवानी, कैट के संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल सतना, विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली, उपदेश पसारी सहित आम नागरिक समाजसेवियों बड़ी संख्या में शामिल रहे।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
