रीवा। रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने रीवा की महिला कास्टेबल शाहिना एवं रायपुर कर्चुलियान थाना के हेडकास्टेबल संतोष सिह को निलंबित कर दिए है। एसपी विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कास्टेबल शाहिना पर आरोप है कि उसने सतना में एक महिला के साथ मारपीट किया है, जबकि रायपुर कर्चुलियान थाना के हेडकास्टेबल संतोष सिह के खिलाफ महिला ने शिकायत की है कि फोन पर उसे परेशान कर रहा था। दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करके पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। पुलिस कर्मियों पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में खलबली है। ज्ञात हो कि वर्दी और पद का गलत तरीके से ऐसे पुलिस कर्मी उपयोग कर रहे है और मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। इसके बाद भी पुलिस कर्मियों में वर्दी का रौब देखते बन रहा है।
रीवा एसपी का एक्शन, मुक्केबाज महिला कास्टेबल एवं आशिक मिजाज हेडकास्टेबल निलंबित
