रीवा। सिरमौर मार्ग पर बहरा नाला के पास शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने पहले पीछे से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी यात्री सड़क पर दूर जा गिरे। इसके तुरंत बाद अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। इस भयावह हादसे में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें ई-रिक्शा के पांच यात्री शामिल हैं।
घायलों की पहचान सीधी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। ये लोग शनिवार शाम सीधी से रीवा जिले के बड़ी हरदी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने ई-रिक्शा से जा रहे थे। घायल परिवार के सदस्य ने अस्पताल में बताया, “हम चार लोग थे – मैं, मेरी पत्नी, छोटी बच्ची और एक अन्य परिजन। अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार ने इतनी जोर की टक्कर मारी कि हम सब दूर जा गिरे। मेरी पत्नी की हालत सबसे गंभीर है।”टक्कर के बाद ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि तेज रफ्तार कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। सामने से आ रही दूसरी कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में तेज रफ्तार कार चला रहा युवक भी घायल हुआ है।
सूचना मिलते ही सगरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से संजय गांधी चिकित्सालय रीवा भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार एक महिला समेत तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों और ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से हटवाया। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। सगरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तेज रफ्तार कार चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस चालक से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोग भी घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में जुटे रहे। आए दिन सिरमौर मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों ने फिर से ओवरटेकिंग और स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराने की मांग उठाई है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

