Rewa SP appeals to people to maintain peace on Holi: रीवा में होली पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है, दो पक्षों के बीच विवाद में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और आदतन अपराधी गुंडा बदमाशों की सतत रूप से पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस प्रमुख स्थानों पर फिक्स पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और होली में हुड़दंग पर कार्रवाई करेगी। होली के दिन शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं।
सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र की निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। जिला बदर के कारण बाहर रहने वाले अपराधी होली में अपने घर आ सकते हैं। इस पर उनको नियमित रूप से पुलिस चेक करेगी और यदि वह अपने घर में मिलते हैं तो उनके विरुद्ध एनएसए के तहत कारवाई की जाएगी। पुलिस ने शहर के विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। सभी लोगों से सौहार्द के माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल शुक्रवार को होली पर्व और जुम्मे की नमाज एक साथ एक ही दिन पड़ रही है। इससे दोपहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने मस्जिदों में जाएंगे। ऐसे में होली के रंग की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसको देखते हुए पुलिस ने लोगों से मुलाकात की और ऐसी किसी भी स्थिति में सूचना पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने हिंदू और मुस्लिम-भाइयों से त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है, जिससे किसी भी प्रकार का वातावरण खराब न हो।