Rewa News : सोहागी घाटी में फिर ब्रेक फेल, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत

सोहागी घाटी ट्रक ब्रेक फेल हादसा और चालक की मौत

A major road accident occurred due to brake failure in Sohagi Rewa: रीवा जिले में हादसे के लिए कुख्यात सोहागी घाटी में मंगलवार देर रात एक बार फिर ब्रेक फेल होने से दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रीवा से प्रयागराज की ओर सामान लादकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 9:30 बजे सोहागी पहाड़ी से ट्रक नीचे उतर रहा था, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आगे वाले ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट के अंदर ही दबकर फंस गया।

सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पंवर शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गैस कटर मंगवाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को काटकर शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक चालक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण माना है। दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। सोहागी घाटी में लगातार हो रहे इस तरह के हादसों से क्षेत्र में दहशत है। लोग प्रशासन से घाटी पर सख्त सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *