Site icon SHABD SANCHI

नहर फूटने से रीवा-सीधी ट्विन टनल में भर गया लबालब पानी! घंटों आवाजाही बंद रही, लंबा जाम लगा

सीधी में बाणसागर CWC नहर फूटने से Rewa-Sidhi Twin Tunnel में घुटनों तक पानी भर गया. करीब 6 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे

मध्य प्रदेश: बीते गुरुवार को रीवा-सीधी ट्विन टनल में आवाजाही करीब 6 घंटे के लिए बंद करनी पड़ी. सीधी में बाणसागर CWC नहर फूटने से मोहनिया टनल में लबालब पानी भर गया. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बड़ी मशक्क्त करने के बाद टनल से पानी निकाला जा सका और मार्ग को बहाल किया किया।

बता दें कि रीवा-सीधी के बीच पढ़ने वाली 6 लेन वर्ल्ड क्लास टनल के ऊपर यूपी-बिहार को पानी देने वाली बाणसागर नहर (सिहावल नहर) गुजरती है. गुरुवार रात यह नहर अचानक से फुट गई, जिसके बाद ट्विन टनल में पानी भरने लगा. दोनों रूटों में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया क्योंकीटनल में घुटने के ऊपर पानी भर गया.

टनल में ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है लेकिन किसी ने सोचा नहीं होगा कि नहर फूटने से सुरंग में बाढ़ जैसी नौबत आ जाएगी। करीब 5-6 घंटे तक मोहनिया टनल में आवाजाही बंद रही, इस दौरान सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, खबर है कि चुरहट विधायक की गाड़ी भी यहीं घंटों फंसी रही.

फिर क्या हुआ?

नहर फूटने से नेशनल हाइवे 39, करीब 2 घंटे के लिए बंद रहा, रात में ही नहर का पानी बंद करवाया गया. बाणसागर की मुख्य CWC नहर फूटने की जानकारी जब सीधी प्रशासन के माध्यम से शहडोल में मौजूद देवलौंद बांध के अफसरों को दी गई तब जाकर नहर का पानी रोका गया. इसके बाद CWC नहर के पानी को नीचे की तरफ डाइवर्ट किया गया.

रात 12 बजे नहर का पानी रोक दिया गया, मगर पानी का वेग थमने में 5 घंटे लग गए. शुक्रवार सुबह 5 बजे तक टनल के अंदर पानी बहता रहा. इसके बाद टनल से पानी ड्रेनेज के जरिये बाहर निकल गया और बड़ी मुश्किल के बाद टनल से दोबारा वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

बता दें की रीवा-सीधी के बीच 6 लेन की वर्ल्ड क्लास ट्विन टनल बनाई गई है. 2280 मीटर लम्बी यह सुरंग मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी 6 लेन सुरंग है. Rewa Sidhi Twin Tunnel का उद्घाटन 10 दिसंबर 2022 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. NHAI ने इस सुरंग के निर्माण में 1004 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

Exit mobile version