रीवा संभाग को ई-ऑफिस में टॉप-10 में पहुंचाने का टारगेट, कमिश्नर जामोद ने अफसरो को लगाई फटकार

Rewa Sambhag E-Office Target Commissioner Jamod Meeting

Target to bring Rewa division in top-10 in e-office: रीवा। संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने अफसरों को साफ चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री-कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के हर बिंदु पर तुरंत अमल करें और रोजाना रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि रीवा संभाग ई-ऑफिस में व्यक्तिगत रैंकिंग में प्रदेश में नंबर-1 है, लेकिन संभाग+जिलों की सामूहिक रैंकिंग अभी 11वीं है। सभी अधिकारी फाइल क्रिएशन और मूवमेंट में तेजी लाकर दिसंबर अंत तक संभाग को टॉप-10 में पहुंचाएं।

सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से ज्यादा पुरानी शिकायतों की संख्या सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनी। कमिश्नर ने हर संभागीय अधिकारी को खुद कम से कम 5 लंबित आवेदकों से फोन पर बात करके तुरंत निराकरण करने के आदेश दिए। खाद वितरण, यूरिया स्टॉक, गौशालाएं, कामधेनु योजना, कुपोषण नियंत्रण और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर भी कड़ी नाराजगी जताई गई। स्वास्थ्य व महिला-बाल विकास अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण और हर माह जिला स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।

बैंकों को पीएम स्वनिधि, उद्यम क्रांति और पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित प्रकरण तुरंत पास करने को कहा गया। दिसंबर के तीसरे सप्ताह से संभागीय अफसर दूरस्थ क्षेत्रों के दौरे शुरू करेंगे – पहला दौरा सतना के मझगवां, फिर सीधी के कुसमी और सिंगरौली के चितरंगी ब्लॉक में होगा।कमिश्नर ने चेताया कि समाधान ऑनलाइन के सभी एजेंडा पॉइंट्स में लंबित प्रकरण भी दिसंबर में ही खत्म हों, कोई बहाना नहीं चलेगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त राजस्व एलआर अहिरवार सहित सभी संभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *