Rewa Sainik School Entrance Exam: रीवा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए पांच अप्रेल को परीक्षा का आयोजित होगी। इसके लिए शहर में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा 5 अप्रेल को देशभर में स्थित 33 सैनिक स्कूलों और 35 नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश के लिए देश के 450 विभिन्न केन्द्रों में पेन व पेपर मोड से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के संचालन के लिए सेन्ट्रल एकेडमी के प्राचार्य डॉ. डीके पाठक को सिटी क्वार्डिनेटर नियुक्त किया गया है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक कक्षा छठवी के लिए व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षा नवमीं के लिए निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों में दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में समय की जानकारी दी गई है। परीक्षार्थियों को अपने साथ काला या नीला वॉल पेन, ग्लब्स, पारदर्शी बाटल में पानी व फोटोग्राफ युक्त प्रवेश पत्र जिसमें निर्धारित स्थान पर बाये हांथ के अंगूठे का निशान व पालक का हस्ताक्षर होना आवश्यक है। छात्र अपना हस्ताक्षर प्रवेश पत्र में परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक की उपस्थित में करेंगे। इसके साथ ही वैध मूल आईडी प्रूफ आधारकार्ड, छात्र आईडी कार्ड या पैन कार्ड आदि लेकर जाना होगा। पासपोर्ट फोटो भी लेकर जाना होगा। परीक्षा केन्द्र में बायोमेट्रिक जांच भी होगी। सिटी-क्वार्डिनेटर डॉ. डीके पाठक ने बताया कि 4 अप्रेल को सुबह 11 बजे केन्द्राध्यक्षों, प्रेक्षकों व उपप्रेक्षकों की उपस्थित में महत्वपूर्ण बिन्दुओं व आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बैठक सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
रीवा सहित प्रदेश के चार शहरों में परीक्षा
सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन करने के लिए मध्यप्रदेश के चार शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें रीवा, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर में केन्द्र बनाए गए हैं। रीवा शहर में निर्धारित 6 परीक्षा केन्द्रों में सेन्ट्रल एकेडमी में 528, ज्योति स्कूल में 600, सक्रेड हार्ट कान्वेन्ट स्कूल में 600, बाल भारती स्कूल में 528, ज्ञानस्थली विद्यालय में 480 एवं डीपीएस स्कूल में 456 के साथ शहर में कुल 3192 परीक्षार्थी शामिल होंगे।