Site icon SHABD SANCHI

UPSC Result 2023: कौन हैं रीवा की वेदिका बंसल? यूपीएससी में हासिल की 96वीं रैंक

vedika bansal

vedika bansal

रीवा के बेटी ने वेदिका बंसल ने यूपीएससी में 96वीं रैंक लाकर रीवा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर घर में बधाई देने वाले पता लगते ही पहुंचने लगे हैं. सभी उनकी उपलब्धि पर उनके भविष्य को और बेहतर बनाने का आशीर्वाद दे रहे हैं.

Rewa Ki Vedika: 16 अप्रैल को देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी का परिणाम जारी हो चुका है. देश भर से प्रतिभागियों ने परीक्षा पास की. ऐसी ही एक खुशी रीवा की जनता को भी मिली। दरअसल शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. अरुण बंसल की बेटी वेदिका बंसल ने यूपीएससी में 96वीं रैंक लाकर रीवा ही नहीं पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उनकी इस उपलब्धि पर शहर के युवाओं में यूपीएससी परीक्षा को लेकर अलग ही उत्साह दिखा।

UPSC Topper Vedika Bansal: ज्योति स्कूल से स्कूलिंग कर वेदिका ने दिल्ली से श्री राम कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की. साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. वेदिका ने बताया साल 2018 में उन्होंने पहला अटेम्प्ट दिया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि तब मेरा प्रीलिम्स भी नहीं निकला। इसके बाद उन्होने दूसरा अटेम्प्ट भी दिया जिसमें सफलता नहीं मिली। तीसरा अटेम्प्ट वेदिका ने 2023 में दिया और उसका परिणाम यह रहा कि आज 96वीं रैंक हासिल कर उन्होंने शहर का मान बढ़ाया। जब उनसे पूछा गया कि इस इस उपलब्धि के पीछे किसका हाथ है, तब उन्होंने बताया की मेरी मां, भाभी, भाई और दोस्तों की वजह से मैं यह मुकाम हासिल कर पाई.

वेदिका ने बताया कि वे आगे चलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर डटकर काम करना चाहती हैं. उनकी इस उपलब्धि से वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करना चाहती हैं. युवाओं के लिए मैसेज देते हुए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सही निर्णय के बिना कुछ संभव नहीं है. यूपीएससी निकालने के लिए कम से कम 8-9 घंटे की पढ़ाई करना आवश्यक है. कई बार मनोबल गिरता है लेकिन उसमें अपनी कोई नकारात्मक निर्णय नहीं लेना चाहिए। अपने दिमाग को शांत रखकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहना चाहिए।

Exit mobile version