प्रमीश ने एक बार फिर रीवा का नाम किया रोशन

pramish singh-

31 जनवरी से 2 फरवरी तक इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिया का आयोजन हुआ जिसमें रीवा की ओर से प्रमीश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही वे इस प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर का ख़िताब भी अपने नाम किया।

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में के प्रमीश सिंह ने एक बार फिर रीवा का नाम रोशन किया है. बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रमीश ने गोल्ड मेडल जीतकर बेस्ट लिफ्टर का ख़िताब अपने नाम किया। साथ ही इस प्रतियोगिया में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। उनके अलावा रीवा की नेहा साहू और ध्रुव सिंह ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए

बता दें कि वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए जिसमें पहला स्क्वाट्स, दूसरा ब्रेंच प्रेस और तीसरा राउंड डेडलॉफ्ट था. प्रमीश ने तीनों में अपना बेस्ट दिया। उन्होने स्क्वाट्स में 310 KG, ब्रेंच प्रेस में 172.5 KG और डेडलिफ्ट में 290KG का वजन उठाया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रमीश ने ट्रेनिंग ली थी.

इससे पहले मलेशिया में भी ब्रॉन्ज जीत चुके हैं प्रमीश

प्रमीश इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले भी मलेशिया में भी परचम लहराया था. मलेशिया में हुए Asian Classic Power Lifting Championship 2023 में प्रमीश ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर देश को समर्पित कर दिया। बता दें कि मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में सेकंड पोजीशन हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *