Site icon SHABD SANCHI

रीवा में RSS के शताब्दी वर्ष पर व्याख्यानमाला एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

RSS centenary year lecture and felicitation ceremony held in Rewa auditorium

Lecture series and felicitation ceremony organized on the centenary year of RSS in Rewa: रीवा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महाकौशल के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में व्याख्यानमाला, संघ साहित्य : समग्र चिंतन प्रवाह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘आत्मबोध से विश्वबोध’ रखा गया था। कार्यक्रम कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम, रीवा में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, संघ विचारक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में हरिनारायण जी, विभाग प्रचारक, रीवा विभाग ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रवादी चिंतक समीर शुक्ल ने की। संघ साहित्य : समग्र चिंतन प्रवाह पर विस्तृत व्याख्यान प्रो. राकेश सोनी जी, प्रान्ताध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, महाकौशल ने दिया। आयोजन में प्रमुख अतिथियों के रूप में डॉ. रघुराज किशोर तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तथा कमलाकान्त गर्ग, अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकान्त तिवारी, प्रान्त महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, महाकौशल ने किया। कार्यक्रम संयोजक शिवानंद तिवारी, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, रीवा ने बताया कि यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष को समर्पित था और इससे संघ विचारधारा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version