रीवा के RPF हेड कांस्टेबल की छत्तीसगढ़ में गोली मारकर हत्या, RPF पोस्ट के अंदर साथी जवान ने मारी गोलियां

Rewa RPF Head Constable Shot Dead by Colleague in Chhattisgarh

RPF head constable from Rewa shot dead in Chhattisgarh: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के हेड कांस्टेबल पी.के. मिश्रा उम्र करीब 50 वर्ष की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित RPF पोस्ट में ही उनके साथी हेड कांस्टेबल एस. लादेर ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों हेड कांस्टेबल 2001 बैच के बैचमेट थे और पहले अच्छे दोस्त भी थे। मंगलवार-बुधवार की रात दोनों की ड्यूटी एक साथ लगी थी। हेड कांस्टेबल पी.के. मिश्रा रायगढ़-किरोड़ीमल नगर के बीच OHE (ओवरहेड इक्विपमेंट) पेट्रोलिंग ड्यूटी करके लौटे थे, जबकि एस. लादेर टेलीफोन अटेंडेंट की ड्यूटी पर थे।

तड़के किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर एस. लादेर ने पोस्ट के कोने में रखी अपनी सर्विस पिस्टल निकाली और पी.के. मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए। गोलियाँ सिर में लगने से मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय पोस्ट पर मौजूद अन्य जवान हेड कांस्टेबल पी. खलखो और जी.पी. यादव प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर थे। गोली चलने की आवाज सुनकर वे दौड़े और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिलासपुर रेंज के आईजी मुनव्वर खुर्शीद खान सहित RPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे। पोस्ट को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी हेड कांस्टेबल एस. लादेर जांजगीर-चांपा जिले के भाटापारा का निवासी को हिरासत में ले लिया गया है।

मृतक पी.के. मिश्रा साढ़े तीन साल पहले अनूपपुर से ट्रांसफर होकर रायगढ़ आए थे। उनकी पत्नी और बेटी रायगढ़ में ही उनके साथ रहती थीं, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है। विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *