Site icon SHABD SANCHI

रीवा के युवाओं के लिए खुशखबरी! 26 से 31 दिसम्बर तक लगेंगे रोजगार मेले

Rewa Rojgar Mela Date And Time

Rewa Rojgar Mela Date And Time

Rewa Rojgar Mela Date And Time | रीवा जिले के शिक्षित युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षित युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का अवसर देने के लिए रीवा जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

इस रोजगार मेले में विकासखण्ड मुख्यालय में जनपद कार्यालय में प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगे। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (Chief Executive Officer District Panchayat) सपना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को विकासखण्ड सिरमौर, 27 दिसम्बर को त्योंथर, 28 दिसम्बर को गंगेव, 29 दिसम्बर को जवा, 30 दिसम्बर को रायपुर कर्चुलियान तथा 31 दिसम्बर को रीवा विकासखण्ड में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Shimla Weather : नए साल पर शिमला, मसूरी-नैनीताल जा रहें हैं घूमने तो कर लें यह तैयारी, हो रही बर्फबारी

इन पदों पर होगी भर्ती

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मेलों में मशीन आपरेटर, स्पिनिंग, गारमेंट स्टिचिंग, हाउसकीपिंग, सुरक्षाकर्मी, सुपरवाइजर जैसे कार्यों के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा।

आवश्यक होने पर संबंधित कंपनी प्रशिक्षण की भी सुविधा देगी। रोजगार के इच्छुक शिक्षित युवा अपनी जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर रोजगार मेले के लिए पंजीयन करा सकते हैं। त्रिपाठी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को रोजगार मेले के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version