Rewa Rojgar Mela 2025: युवा संगम कार्यक्रम के तहत Mahaveer ITI Rewa में 16 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
आपको बता दें की रोजगार मेले के संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी दी है कि रोजगार मेले में 12 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।
Rewa Rojgar Mela 2025: क्या है पात्रता?
मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा (18-48 वर्ष) तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
Rewa Rojgar Mela 2025: इतना मिलेगा वेतन
वेतन एवं भत्ते 8500 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा।
Rewa Rojgar Mela 2025: इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स
युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
Rewa Rojgar Mela 2025: यह कंपनियां होंगी शामिल
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़, आमधनी प्रा. लि. एमआरएफ टायर्स गुजरात, अपोलो टायर्स याजाकी धूत ट्रांसमिशन गुजरात कंपनियां शामिल होंगी।
रोजगार मेले में एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन कांचीपुरम, शक्ति पंप इंडिया लि. पीथमपुर धार, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पुणे महाराष्ट्र, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस प्रा. लि. रीवा, ग्रेट आग्र्रेनिक डायमंड कंपनी लि. सागर तथा स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल की कंपनियां भी शामिल होंगी।