Site icon SHABD SANCHI

Rewa Rojgar Mela 2024 | रोजगार मेला 20 जनवरी को रोजगार मेले में 8 कंपनियों द्वारा किया जाएगा युवाओं का चयन

Rewa Rojgar Mela 2024

Rewa Rojgar Mela 2024

Rewa Rojgar Mela 2024 | स्थानीय शासकीय आईटीआई रीवा (Government ITI Rewa) में 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 8 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

Rewa Rojgar Mela 2024 Eligibility Criteria

मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 8 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है।

Rewa Rojgar Mela 2024 Important Documents

युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

Rewa Rojgar Mela 2024 | यह कंपनियां होंगी शामिल

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा रीवा, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा तथा एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

Exit mobile version