Robbery at gunpoint at petrol pump in Rewa: रीवा शहर के रिंग रोड स्थित सिलपरा बाईपास पर गर्ग फीलिंग स्टेशन में बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 43 से 45 हजार रुपये नकद लूटकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश कट्टा लहराते साफ नजर आ रहे हैं।
पेट्रोल पंप संचालक सुनील गर्ग ने बताया कि वारदात से पहले एक वर्ना कार में सवार राहुल मिश्रा नामक युवक आया था, जिसने कर्मचारियों से मामूली बात पर गाली-गलौज की और चला गया। इसके बाद दो बाइक सवार युवक आए, जिन्होंने घटनास्थल की रेकी की और घूरते हुए निकल गए। कुछ देर बाद वही दो बदमाश बाइक पर लौटे और पेट्रोल भरवाने के बहाने रुके। उन्होंने पहले एक पंप पर 30 रुपये का पेट्रोल डलवाया और 40 रुपये देकर 10 रुपये वापस लिए। फिर पीछे वाले पंप पर आकर 20 रुपये और पेट्रोल डालने को कहा। जब कर्मचारी रजनीश यादव जेब से छुट्टे देने के लिए नकदी निकाल रहे थे, तभी एक बदमाश ने कट्टा निकालकर लोड किया और नकदी छीन ली। इसके बाद दोनों रतहरा की तरफ भाग निकले।
वारदात के दौरान एक कर्मचारी लैट्रिन में था और चौकीदार बाहर निकल गया था, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सुनील गर्ग ने कर्मचारियों को पहले ही सतर्क रहने की हिदायत दी थी। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वारदात से पेट्रोल पंप कर्मचारियों में दहशत है। पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कह रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
