Site icon SHABD SANCHI

रीवा-रानी कमलापति ट्रेन में चोरी करते पकड़े गए तीन चोर, यात्रियों ने की जमकर पिटाई, कूदकर हुए फरार

रीवा–रानी कमलापति ट्रेन में चोरी करते पकड़े गए और कूदकर फरार हुए चोर

रीवा–रानी कमलापति ट्रेन में चोरी, तीन चोर पकड़े गए और फरार

Three thieves caught stealing on the Rewa-Rani Kamlapati train: रीवा से रानी कमलापति जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को सहयात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए यात्रियों ने तीनों की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए आरोपी मैहर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। घटना 21 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चांदी की चेन चुराते पकड़ा गया एक आरोपी

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन में कुछ लोग सोते हुए यात्रियों का कीमती सामान चुराने की फिराक में थे। इसी दौरान एक यात्री की चांदी की चेन चुराते हुए एक युवक को रंगे हाथों धर दबोचा गया। शोर मचने पर बाकी दो साथी भी पकड़े गए। तीनों को यात्रियों ने एक साथ बांधकर बेरहमी से पीटा। चोरी किया गया सामान मौके पर ही बरामद कर लिया गया।

गंज बसौदा के रहने वाले हैं आरोपी

पिटाई के दौरान पकड़े गए युवक खुद को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंज बसौदा क्षेत्र का निवासी बता रहे थे। वे बार-बार माफी मांगते दिखे, लेकिन गुस्साए यात्रियों ने उनकी एक न सुनी।मैहर स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदे, हो गए फरार
जब ट्रेन मैहर स्टेशन पर पहुंची तब पिटाई से जान बचाने के लिए तीनों आरोपी चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद पड़े और भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। यात्रियों ने उन्हें पकड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामजा तक नहीं लगे।

जीआरपी में शिकायत तक नहीं हुई

घटना के बाद किसी भी यात्री ने जीआरपी में इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। इसी कारण रेलवे पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या केस दर्ज नहीं हुआ है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने तुरंत न्याय अपने हाथ में ले लिया। हालांकि कानूनी विशेषज्ञ इसे “जुर्माना खुद तय करना” मानते हैं और चेतावनी देते हैं कि ऐसी घटनाओं में भी कानून अपने हाथ में लेना गैरकानूनी हो सकता है।फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version