रीवा में पुस्तक व्यापारियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, रखी यह मांग

रीवा में पुस्तक व्यापारियों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन की तस्वीर

रीवा। पुस्तक विक्रेता संघ के बैनर तले रीवा के पुस्तक व्यापारियों ने एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौपे है। जिसमें पुस्तक विक्रेताओं की समस्याओं एवं उनके व्यापार के सबंध में अवगत कराए है। जिससे स्कूल शिक्षा सत्र शुरू होने पर छात्रों को समय पर पुस्तक उपलब्ध हो सकें।

इस तरह की है मांग

पुस्तक विक्रेता संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि संघ की मुख्य मांग है कि नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से कम से कम दो माह पूर्व जिले के सभी निजी विद्यालयों द्वारा उपयोग की जाने वाली पाठ्यपुस्तकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से पोर्टल पर प्रकाशित की जाए तथा सूची सभी पुस्तक विक्रेताओं को भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्चों और अभिभावकों को पुस्तकें प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुस्तक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से यह आग्रह किया है कि किसी एक व्यक्ति या संस्था को विशेषाधिकार न दिया जाए, बल्कि सभी पुस्तक विक्रेताओं के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाएँ।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के संरक्षक सुनील अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मयंक गोयल, सुशील मिश्रा, आदित्य मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, भास्कर मिश्रा, शिवम् गुप्ता, सुरेश कुशवाहा, सुरेश गुप्ता, कामता द्विवेदी, सुलभ पुरवार, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता, मंगलेश्वर प्रसाद तिवारी, राजेश सिंह सेंगर, संजय सिंह परिहार समेत अन्य पुस्तक विक्रेता शामिल रहें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *