Site icon SHABD SANCHI

रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का 3 अगस्त से शुरू होगा संचालन

Rewa-Pune superfast train will start operating from August 3

Rewa-Pune superfast train will start operating from August 3

Rewa-Pune superfast train will start operating from August 3: लंबे इंतजार के बाद रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन 3 अगस्त से शुरू होने जा रही है, जो विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2025 में इस ट्रेन की घोषणा की थी, और जून में इसकी समय-सारणी जारी हुई थी। 3 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उद्घाटन समारोह रीवा रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से आयोजित होगा, जहां उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्रा ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन ट्रेन सुबह 11.45 बजे रवाना होगी। इसके बाद प्रत्येक बुधवार को रीवा से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह प्रत्येक गुरुवार को पुणे से दोपहर 3:15 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं। शनिवार शाम तक ट्रेन की 25 फीसदी सीट बुक हो चुकी हैं।

Exit mobile version