Site icon SHABD SANCHI

Rewa-Pune Express 3 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी, कहाँ होगा स्टोपेज! जानें समय सारिणी

Indian Railway News: इस खबर से रीवा सतना सहित विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है जी हां रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाला है. गौरतलब है कि, रीवा-पुणे नई ट्रेन को पटरी पर उतारने की तारीख भी अब फाइनल हो गई है . 2 महीने से ट्रेन चलाने का चला आ रहा इंतजार अब आखिरकार खत्म हो ही गया है.

इस दिन मिलेगी हरी झंडी

3 अगस्त दिन रविवार को रीवा-पुणे ट्रेन हो हरी झंडी मिलेगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आपको बताएं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे, जबकि रीवा व सतना में स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रेन को रवाना करेंगे.

रीवा और सतना में ये दिखाएंगे हरी झंडी

अब आपको बता दें की सीएम और रेलमंत्री वीसी से जुड़ेंगे लेकिन रीवा स्टेशन में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. साथ ही सतना स्टेशन में ट्रेन लगभग दोपहर 12 बजे आएगी, यहां सांसद गणेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि 29 मई को रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव ने मप्र से रीवा- पुणे समेत तीन नई ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इस ट्रेन को संचालित करने के लिए रेलवे ने प्रस्तावित ट्रेन नंबर एवं टाइमिंग जारी कर दी है.

Rewa Pune Train Time Table: टाइम टेबल जारी

रीवा-पुणे साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन रविवार 3 अगस्त को समारोहपूर्वक अपनी उद्घाटन यात्रा सुबह 11 बजे से रीवा से शुरू करेगी. फिर 11.55 पर सतना पहुंचेगी सतना में 5 मिनट रुकेगी और फिर रवाना होकर कई स्टेशनों से होते हुए 4 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे पुणे पहुंचेगी. फिर वापसी में पुणे से उसी दिन दोपहर सवा 3 बजे यह ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी. वापसी में पांच अगस्त को दोपहर 3.50 बजे सतना और शाम 5.30 बजे रीवा पहुंचेगी. 6 अगस्त से ट्रेन नई समय सारणी के अनुसार चलेगी.

Rewa Pune Train Detail

इस ट्रेन का ट्रेन नंबर 20152 रहेगी. रीवा-पुणे एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 पर चलेगी जो सतना 7.35 बजे आएगी और अगले दिन पुणे सुबह 9.45 पर पहुंचेगी. वहीं डाउन 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस सप्ताह के हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी, जो अगले दिन सतना शाम 3.50 पर आएगी और रीवा साढ़े 5 बजे पहुंचेगी.

इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन

अब बता दें की आवागमन दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, नयनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर, दौड़ कार्डलाइन स्टेशनों पर रुकेगी.

3 बार बदला जा चुका प्रोग्राम

दरअसल रीवा-पुणे नई ट्रेन के परिचालन को लेकर 3 बार चलाने की तिथि टाली जा चुुकी है. अब एक बार फिर से प्रोग्राम तय किया गया है. जानकारों के मुताबिक जून माह में ही गाड़ी की टाइमिंग जारी कर दी गई थी, वहीं इस गाड़ी का रैक भी रीवा भेज दिया गया था. स्टेशन में गाड़ी को लेकर प्रोग्राम कहां होना है इसके लिए स्थल चयनित किया जा रहा है.

सतना सांसद गणेश सिंह ने दिल्ली के लिए मांगी वन्दे भारत ट्रेन

गौरतलब है कि, सतना के सांसद गणेश सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और दो महत्वपूर्ण मांगें रखीं. सांसद ने मांग की है कि रीवा-सतना से पुणे के लिए नई यात्री गाड़ी का स्टॉपेज मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया जाए. मैहर मां शारदा की पवित्र शक्तिपीठ है और देशभर से लोग मां शारदा के दर्शन के लिए आते हैं. सांसद ने मांग की है कि सतना से मानिकपुर, बांदा, कानपुर होकर दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. सतना जिले में चित्रकूट है, जहां भगवान श्री राम ने अपना 11 वर्षों का वनवास बिताया था और लाखों लोग रोज आते हैं. सतना पश्चिम मध्य रेलवे का सर्वाधिक आय देने वाला स्टेशन है.

Exit mobile version