रीवा। रीवा पुलिस जल्द ही थानो में जप्त वाहनों की नीलामी करने जा रही है। इसके लिए थाना स्तर से तैयारी भी की जा रही है। पुलिस एक्ट के तहत थानों में जब्त वाहनों को नीलाम किया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस कार्रवाई करने के दौरान विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में जो वाहन जप्त और बरामद करती है, जब्त वाहनों पर वाहन स्वामी जब कोई कानूनी प्रकिया नही करता है तो पुलिस एक्ट का उपयोग करके थानों मे जप्त वाहनों को नीलम करने की प्रक्रिया की जाती है। उसकी तहत रीवा के गढ़ और विश्वविद्यायल थाना की पुलिस जप्त वाहनों की नीलामी करने जा रही है।
गढ़ थाने के जप्तशुदा 27 मोटरसाइकिल होगी नीलाम
गढ़ थाने में विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में जप्त और बरामद 27 मोटरसाइकिलों की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि पुलिस एक्ट 1861 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत एसडीएम मनगवां द्वारा इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। जप्तशुदा 27 वाहनों की सूची का प्रकाशन भी कराया गया। सूचना प्रकाशन के 15 दिवस की अवधि में दावे-आपत्तियों को दर्ज किया गया। सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन के बाद 27 वाहनों के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा दावा दर्ज नहीं किया गया है। इन्हें लावारिस मानकर इनकी नीलामी की कार्यवाही थाना गढ़ में सूचना प्रकाशन के 15वें दिन किया जाएगा। इन वाहनों के संबंध में कोई भी दावा प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए नीलामी के समय दर्ज की गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। निर्धारित शर्तों का पालन करने वाले बोलीदार नीलामी में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ थाना गढ़ से प्राप्त की जा सकती हैं।
विश्वविद्यालय थाने में जप्तशुदा है 42 वाहन
इसी तरह विश्वविद्यालय थाना में पुलिस एक्ट के तहत जप्तशुदा 42 वाहनों के अधिकार के संबंध में आगामी 15 दिनों तक दावा किया जा सकता है। अनुविभागीय अधिकारी हुजूर ने सूचित किया है कि जप्तशुदा वाहनों के संबंध कोई भी व्यक्ति जो अपना दावा रखता है वह 15 दिनों में अपना अधिकार स्थापित कर सकता है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और जप्त वाहनों के राजसात किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
जिन वाहनों पर पुलिस नीलामी करने की तैयारी कर रही है टीवीएस अपाचे एमपी 17 एनए 8353, एवेन्जर एमपी 17 एमएन 4927, स्कूटी एमपी 17 एसबी 6375, बजाज डिस्कबर एमपी 19 एनजी 1307, टीव्हीएस स्पोर्ट एमपी 17 एमजे 0767, हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 19 एमएस 3886, हीरो स्पैलेण्डर प्लस एमपी 17 एमक्यू 4452, स्पैलेण्डर प्लस एमपी 17 बी 5220, पैशन प्रो एमपी 17 एमपी 1268, बजाज काबासाकी एमपी 17 एचसी 7191, स्पैलेण्डर प्लस यूपी 65 यू 8117, टीव्हीएस स्पोर्ट एमपी 17 एमएन 1320, टीव्हीएस एमपी 19 एमडी 8798, एक्टिवा एमपी 17 एससी 4890, हीरो पैशन प्रो एमपी 17 एमई 9039, हीरो सीडी डीलक्स एमपी 17 एमसी 2690, हीरो पैशन एमपी 17 एसए 0026, हीरो पैशन प्रो एमपी 17 एमएल 6743, प्लेटिना एमपी 18 एम 9569, हीरो सीडी डीलक्स एमपी 17 एमजी 5869, बजाज सीधी 100 एमएच 14 एएल 5985, टीव्हीएस अपाचे एमपी 17 एमके 1222, हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 17 एमएफ 4864, पैशन प्लस एमपी 17 एमडी 6728, हीरो पैशन प्लस एमपी 07 एमएम 5742, हीरो स्पैलेण्डर एमपी 53 एमए 5285, बजाज सीटी 100 एमपी 17 एमएस 0109, टीव्हीएस स्टार यूपी 78 डी 5328, हीरो स्पैलेण्डर प्लस एमपी 17 एमके 2542, स्कूटी एमपी 17 एसए 1282, एचएफ डीलक्स एमपी 17 एनबी 4058, बजाज प्लेटिना एमपी 17 एमए 6626, बजाज प्लेटिना एमपी 17 एमजी 2533 के वाहन के संबंध में अधिकार का दावा किया जा सकता है।