Site icon SHABD SANCHI

रीवा पुलिस थानों में जब्त वाहनों की करेगी नीलाम, 640 वाहन चिन्हित

auction the vehicles

auction the vehicles

Rewa police will auction the vehicles confiscated in police stations: रीवा जिले के विभिन्न थानों में जब्त लावारिस वाहनों की पुलिस विभाग द्वारा नीलाम की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पुलिस काम कर रही है।

दरअसल पुलिस थानों में बड़ी संख्या में लावारिस वाहन जप्त होते हैं। कई बार बदमाश चोरी के बाद वाहनों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर क्षतिग्रस्त कर देते हैं। जिससे उनके मालिकों का पता नहीं चल पाता है। जो सालों तक थानों में ही पड़े रहते हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस लावारिस वाहनों को चिन्हित कर उनको नीलाम करने की कवायद कर रही है। करीब 640 वाहन चिन्हित किए गए हैं जिनको नीलाम कराया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा वाहन समान थाने में 118 हैं।

Exit mobile version