Rewa police saved lives of those injured in road accidents: सोमवार को रीवा जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में रीवा पुलिस ने जनसेवा और मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। दुर्घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने त्वरित और फुर्तीली कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकीं। ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि मुश्किल समय में हमेशा विवादों के केंद्र में रहने वाली पुलिस, नागरिकों के लिए देवदूत भी बन सकती है।
इसे भी पढ़ें : रीवा से दिल्ली हवाई सफर सवा दो घंटे में, किराया ट्रेन के बराबर, जानिए पूरा शेड्यूल
सोहागी पहाड़ पर ब्रेक फेल, ट्रक चालक को बचाया
पहली घटना जिले के सोहागी पहाड़ क्षेत्र में घटी। जानकारी के अनुसार, रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा गिट्टी से लदा एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सीधे पहाड़ी से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया। सोहागी थाना पुलिस को जैसे ही स्थानीय लोगों से सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
रीवा-मनगवा हाईवे पर कार की टक्कर
दूसरी गंभीर घटना रीवा-मनगवा हाईवे पर रायपुर कचुलियान के समीप हुई। यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक सड़क पर दर्द से कराह रहे थे। स्थानीय पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए घटनास्थल पर पहुँचकर मानवता का परिचय दिया। पुलिस ने घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से ही नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) रेफर किया गया है, जहाँ उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

