रीवा: पुलिस लाइन में आईजी ने कराया बलवा नियंत्रण अभ्यास, परेड ग्राउंड में गूंजे आंसू गैस के गोले और लाठी-चार्ज की आवाजें

रीवा पुलिस लाइन में IG द्वारा कराए जा रहे बलवा नियंत्रण अभ्यास के दौरान आंसू गैस और लाठी-चार्ज की मॉक ड्रिल

IG conducted riot control exercise in police line: रीवा। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत ने गुरुवार को जिले की पुलिस लाइन का पूर्ण वार्षिक निरीक्षण किया। सुबह जैसे ही आईजी पुलिस लाइन पहुंचे, पूरा परेड ग्राउंड गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी और बैंड की धुन से गूंज उठा।

इसके बाद मैदान में दमदार मार्च पास्ट हुआ और फिर शुरू हुआ हाई-वोल्टेज बलवा नियंत्रण ड्रिल। आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लाठी-चार्ज का अभ्यास हुआ, शील्ड फॉर्मेशन बनाई गई और काल्पनिक दंगाइयों को काबू करने की पूरी रणनीति का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

आईजी स्वयं मैदान में डटे रहे, हर मोर्चे पर नजर रखी और पुलिसकर्मियों को दंगे जैसी विकट स्थिति में त्वरित निर्णय लेने के टिप्स दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस वाहनों की लाइन लगाकर एक-एक वाहन की बारीकी से जांच की गई। आईजी ने सभी दंगा-नियंत्रण वाहनों के शीशों पर लोहे की मजबूत जालियां तुरंत लगवाने के सख्त निर्देश दिए ताकि पथराव से जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

पुलिस दरबार में आईजी ने खुलकर बात की। कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें सुनकर आईजी ने कहा, “आपकी हर जायज मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।” अंत में आईजी गौरव राजपूत ने जोर देकर कहा, “आज का दौर चुनौतीपूर्ण है। कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक रूप से हर पल तैयार रहना होगा।

कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है।” वार्षिक निरीक्षण में रीवा एसपी, अतिरिक्त एसपी सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में अनुशासन और जोश का अनूठा संगम देखने को मिला।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *