Site icon SHABD SANCHI

Rewa Police Holi: DJ की धुन पर थिरके पुलिस अफसर, एक-दूसरे को रंग लगाकर दी शुभकामनाएं…

Rewa Police Holi

Rewa Police Holi: रीवा शहर के पुलिस लाइन में आज पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया यहां पुलिस अफसर डीजे की धुन पर जमकर थिरके। बता दें कि होली के दूसरे दिन पुलिस की होली होती है, इस मौके पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।

पुलिस की होली में एसपी विवेक सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित थानों के समस्त थाना प्रभारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जहां पुलिस के आला अफसर आज होली के रंग में सराबोर नजर आए। होली मिलन में सिपाही से लेकर डीआईजी, एसपी और एएसपी सबने रंग की तरंग में पुलिसियारौब भूल एक दूसरे को खूब गुलाल लगाए। इस मौके पर अफसर-सिपाही का भेद भी नहीं दिखा।

Exit mobile version