Site icon SHABD SANCHI

रीवा पुलिस ने जेवरात और पैसे से भरा बैग तलाश कर लौटाया, रोते-बिलखते चेहरे पर वापस लौट ख़ुशी

Rewa police

Rewa police

Rewa police found and returned a bag full of jewellery and money: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे एक परिवार का पैसों एवं गहनों से भरा बैग गुम होने के बाद रीवा की अमहिया पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर लिया। थाने में रोते हुए पहुंचे परिवार ने चंद घंटे में सामान वापस मिलने के बाद राहत की सांस ली। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों को भी रुपये देकर पुरस्कृत करने का प्रयास किया। जिसे पुलिसकर्मियों ने महिला को वापस कर दिया। दरअसल रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी नीता साकेत अपने परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गढ़वा नौवस्ता जा रही थी अस्पताल चौराहे के समीप वह अपने परिवार के साथ ऑटो से उतर गई। लेकिन पैसे एवं गहनों से भरा बैग ऑटो में ही रह गया।

पीड़ित परिवार अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के पास पहुंचा। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऑटो के नंबर की पहचान की। इसके बाद पुलिस ऑटो चालक के घर तक पहुंच गई। ऑटो चालक बोदाबाग निवासी राजमुनि साकेत से बैग बरामद करने के बाद पीड़ित परिवार को वापस सौंप दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार के रोते बिलखते चेहरे पर खुशियां वापस लौट आई। इस दौरान महिला ने पुलिस को एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत करने का प्रयास किया, जिससे पुलिसकर्मियों ने महिला को वापस कर दिया।

Exit mobile version