रीवा। रीवा शहर में सिलसिले वार लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने पकड़ी गई लूट गैंग की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य सरगना मोहम्मद रमजान 28 वर्ष निवासी बैंकुंठपुर है। लूट में उसका भाई सलीम खान एवं पंकज साकेत निवासी गुढ़, सचिन सोनी निवासी मनगंवा तथा राजेश साकेत निवासी खुटेही भी शामिल रहा है।
8 माह में किए थे 26 लूट
आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि जनवरी माह से अब तक में यानि की 8 माह के अंतराल में आरोपियों ने अलग-अलग बाइकों से 26 लूट की वारदात को अंजाम दिए है। जिनमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 घटनाएं, विंश्वविद्यायल थाना क्षेत्र में 4, गुढ़ थाना क्षेत्र में 6, चोरहटा थाना क्षेत्र में 4 तथा सामान, मनगंवा, रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से 1-1 लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिए है। पकड़े गए मास्टर मांइड रमजान के खिलाफ रीवा सतना में लूट एवं झपटमारी के कुल 5 अपराध दर्ज है, जबकि राजेश साकेत के खिलाफ रीवा जिले के अलग-अलग थानो में झपटमारी, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के 13 अपराध दर्ज है।
14 लाख से ज्यादा का सामान बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 तोला गोल्ड के आभूषण, 50 हजार रूपए कीमती चांदी के जेवरात, 1 पल्सर बाइक एवं 2 स्कूटी कुल 14 लाख 30 हजार कीमत का सामान पुलिस ने बरामद किया है।
ऐसे मिली सफलता
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगातार वारदात कर रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई थी। चोरहटा थाना क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे युवक का हुलिया के आधार पर पुलिस ने पीछा किया। वह पुलिस को देख कर कौआढ़ान गांव की ओर भाग रहा था, जिससे पुलिस का शक और मजबूत हुआ। पुलिस ने पीछा किया और उसे पकड़ कर पूछताछ किया। पूछताछ में उसने न सिर्फ घटना की पूरी जानकारी दी बल्कि अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर और रिश्तेदारों के यहा छापामारी करके उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके निशान देही पर लूट का सामान बरामद किया है।