रीवा: पिछले रविवार यानी 25 मई 2025 के दिन शब्द साँची विंध्य ने रीवा पुलिस सेवा में कार्यरत एक कॉन्स्टेबल का एक ई रिक्शा चालक से अवैध वसूली करते हुए वीडियो जारी किया था. यह कॉन्स्टेबल उस गरीब ई रिक्शा चालक को सिरमौर चौक से लिफ्ट लेने के बहाने रेडिओ कॉलोनी की एक गली में ले आया और पहुंचने के बाद उससे जबरन एक हजार रुपए की मांग करने लगा. शब्द साँची ने पुलिसकर्मी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
पहले जवाब देने से बचते रहे
इस मामले में शब्द सांची ने SP, DSP, ASP जैसे तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों उनका बयान जानना चाहा, लेकिन वीडियो अपलोड होने के पहले तक अधिकारी व्यस्तता का हवाला देते हुए बयान देने से मना करते रहे. लेकिन जब Shabd Sanchi Vindhya के YT चैनल में वीडियो अपलोड हुआ तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
अब जाकर हुई कार्रवाई
ई रिक्शा चालक से वसूली करने के आरोप में फंसे कॉन्टेबल पुष्पराज द्विवेदी को एसपी विवेक सिंह ने निलंबित कर दिया है। रीवा एसपी विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक नंबर 514, पुष्पराज द्विवेदी को निलंबित कर दिया।
अनुकम्पा के तहत हुई थी भर्ती
पता चला है कि आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी आरक्षक पुष्पराज द्विवेदी की भर्ती अनुकंपा नियुक्ति पर हुई थी। उनके पिता भी रीवा यातायात विभाग में पदस्थ थे और रिटायरमेंट से पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद पुष्पराज द्विवेदी को यह नौकरी मिली थी।