Site icon SHABD SANCHI

Rewa Police ने पकड़ा शातिर बदमाश, आरोपी से लाखों की जेवर बरामद, पन्ना से रीवा आकर करता था वारदात

Rewa police caught the vicious crook

Rewa police caught the vicious crook

Rewa police caught the vicious crook: रीवा पुलिस ने दर्जन भर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पकड़ा है। जिसकी निशानदेही पर लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है। आरोपी पन्ना का रहने वाला है। शहर के बेलौहान टोला में 18 जून की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बिछिया थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आरोपी राकेश तिवारी के मकान में छत के रास्ते पहुंचे थे। बदमाश घर के अंदर दाख़िल हुए और लॉकर तोड़कर ज्वेलरी बाक्स से 3,80,000 रुपए की कीमत के सोने-चांदी के गहने और 4 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली थी। शिकायत के आधार पर बिछिया थाने में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी भारत स्वीपर पिता राजेश स्वीपर उम्र 23 वर्ष निवासी रानीगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी मिल गई है। पुलिस ने सोने-हीरे की 1 अगूंठी, सोने की 3 अगूंठी, कान के टप्स, एक मंगल सूत्र, हाथ के कंगन, 12 जोड़ी चांदी की पायल और 14 जोड़ी चांदी की बिछिया बरामद की गई है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर अपराधी है जिसने इसी साल अप्रैल में बिहारी होटल के पीछे फल व्यवसायी के घर से 50,000 रुपए नगदी समेत 3 मोबाइल फ़ोन पार कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट अमहिया थाने में पहले से दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक यह शातिर आदतन अपराधी मूलरूप से पन्ना जिले का रहने वाला है। जिसका रीवा में घोबिया टंकी के पास ननिहाल है। वह ज्यादातर यहीं रहकर वारदातों को अंजाम देता है। इसके खिलाफ थाना कोतवाली पन्ना के साथ ही रीवा के विभिन्न थानों सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, अमहिया, चोरहटा, सहित अन्य थानों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी व अवैध आर्म्स के मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version