Site icon SHABD SANCHI

रीवा पुलिस ने लग्जरी कार में पकड़ी 1155 शीशी नशीली कफ सिरप

intoxicating cough syrup

intoxicating cough syrup

Rewa police caught 1155 vials of intoxicating cough syrup in a luxury car: रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लग्जरी कार सहित 1155 शीशी नशीली कफ सिरप पकड़ी है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एएसपी आरती सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को चोरहटा थाना क्षेत्र के किटवरिया बाईपास के समीप नशीली कफ सिरप आने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर जब कार्रवाई की गई तो कार सहित दो आरोपियों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में वतन प्रजापति निवासी प्रयागराज व अनिकेत सिंह निवासी अमहिया शामिल हैं। जबकि तीसरा आरोपी अक्षत सिंह फरार हो गए जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version