Rewa police busted a bike thief gang: रीवा पुलिस ने जिले में सक्रिय बाइक चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है। इनके कब्जे से पुलिस चोरी की नौ बाइकें बरामद की है। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस की माने तो गैंग ने रीवा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र सहित सतना में भी बाइकों की चोरी की थी।
मामले में गैंग के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। बाइक चोरी की गैंग का यह खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने किया। बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर सभी थाना प्रभारियों को बाइक चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।