रीवा पुलिस ने धनतेरस पर लौटाई लोगों की मुस्कान, 50 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को सौंपे गए

Rewa Police brought back smiles to people on Dhanteras

Rewa Police brought back smiles to people on Dhanteras: धनतेरस के पावन अवसर पर रीवा पुलिस ने एक शानदार पहल करते हुए नागरिकों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में अमहिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 50 गुमशुदा मोबाइल फोनों को ढूंढ निकाला और उनके असली मालिकों को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें : रीवा में पटाखा गोदाम पर पुलिस का बड़ा एक्शन, लाखों के अवैध ओवरस्टॉक जब्त, रिहायशी इलाके में बड़ा खतरा

पुलिस की तत्परता की सराहना

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर मालिकों तक पहुंचाने की यह मुहिम चलाई। धनतेरस के मौके पर अपना कीमती मोबाइल वापस पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल वापस पाने वालों ने रीवा पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की जमकर सराहना की। कई लोगों ने भावुक होकर कहा कि यह उनके लिए धनतेरस का सबसे खास और अनमोल तोहफा है।

पुलिस अधीक्षक ने सराहा

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास आम लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सेवा भाव को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अमहिया पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नागरिकों का भरोसा पुलिस पर बना रहे, इसके लिए ऐसी पहल भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। रीवा पुलिस की इस सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने त्योहारी माहौल में खुशी और विश्वास का संचार किया है। स्थानीय लोगों ने अमहिया पुलिस और पुलिस अधीक्षक का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *