Site icon SHABD SANCHI

रीवा पुलिस ने रील्स पर लगाई रोक, DIG ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Rewa police ban on reels

Rewa police ban on reels

Rewa police ban on reels: पुलिस विभाग की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए रीवा क्षेत्र के डीआईजी राजेश सिंह चन्देल ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी या सिविल ड्रेस में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

डीआईजी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना न केवल अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि यह विभाग और पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। इससे जनता के बीच पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी विभागीय कार्यों से इतर ऐसी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेगा, जिससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचे। यदि भविष्य में ऐसी कोई पोस्ट पाई जाती है, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version