Rewa police arrested absconding accused of attempted murder from Mumbai: रीवा में हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। सिरमौर थाने के बेलवा सुरसरी गांव में आरोपी मनोज सोनिया ने एक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे और पैसा न देने पर उस पर कट्टे से फायर कर दिया जिसमें वह घायल हो गया था। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने उसका लोकेशन मुंबई में ट्रेस किया। रीवा से पुलिस की टीम मुंबई पहुंची जिसने आरोपी को नवी मुंबई के इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए रीवा ले आई। उसने घटना में प्रयुक्त कट्टा चचाई जलप्रपात में फेंकने की जानकारी दी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कट्टा बरामद करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से वह जेल चला गया। बताया गया है कि आरोपी 2 साल से मुंबई में रहकर काम कर रहा था।