रीवा। नशे पर प्रहार में रीवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 पेटी शराब जप्त कर लिया है। जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा जिले के सिरमौर पुलिस ने की है। सिरमौर थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन पर नशा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई गई और एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति तथा थाना प्रभारी सिरमौर उप निरीक्षक दीपक तिवारी की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की हैं।
सिरमौर-डभौरा रोड़ पर पुलिस ने की थी रेड
सिरमौर पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक पिकअप वाहन भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बरदहा घाटी तरफ जा रही है। यह जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके दिशा-निर्देश पर सिरमौर डभौरा रोड में रेड कार्यवाही की गई और पुलिस के हाथ शराब की बड़ी खेप लगी है। यह शराब तराई अंचल की ओर ले जाई जा रही थी।
जाने कितनी जप्त हुई शराब
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान 300 पेटी देशी प्लेन शराब 2700 लीटर है। जिसकी कीमती 15 लाख रूपये एवं शराब ले जा रहा पिकअप वाहन को जप्त किया गया है। शराब मामले में अजय सोंधिया उर्फ जन्नू पिता लखनलाल सोंधिया 29 वर्ष निवासी छीबौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं मनोज वर्मा उर्फ गोलू पिता रामधारी वर्मा 26 वर्ष निवासी छीबौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है।