Rewa News: पीके स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में छात्र संगठनों ने घेरा डीईओ दफ्तर, दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

Rewa PK School Case Student Protest DEO Office Gherao News

Student organizations surrounded the DEO office in the case of molestation of girl students in PK School Rewa: रीवा शहर के नामचीन पीके स्कूल में पदस्थ एक अतिथि शिक्षक द्वारा लंबे समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आने के बाद आज छात्र संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने दोषी अतिथि शिक्षक के खिलाफ तुरंत एफआईआर और प्राचार्य वरुण प्रताप सिंह के निलंबन की मांग की।

छात्र संगठन के नेता अमन सिंह बघेल ने बताया, “यह कोई एक दिन की घटना नहीं है। महीनों से अतिथि शिक्षक छात्राओं के साथ अभद्रता कर रहा था। छात्राओं ने कई बार प्राचार्य से शिकायत की, लेकिन प्राचार्य ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे कहा गया कि ‘नया शिक्षक नहीं आएगा तो इसे कैसे हटाएँ?’ क्या छात्राओं की इज्जत की कीमत पर शिक्षक रखा जाएगा?”आरोप है कि मीडिया में खबर आने के बाद ही अतिथि शिक्षक ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन उस पर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

छात्रों का कहना है कि प्राचार्य ने जानबूझकर शिक्षक को बचाने की कोशिश की। आज छात्र संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में दोषी अतिथि शिक्षक पर एफआईआर और प्राचार्य पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन छात्र संगठनों ने कहा है कि सिर्फ जांच से काम नहीं चलेगा, तुरंत सख्त कार्रवाई चाहिए। रीवा के इस प्रतिष्ठित स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल ने पूरे शहर में आक्रोश पैदा कर दिया है।

अभिभावकों के द्वारा एफआइआर दर्ज कराने से इंकार

वहीं दूसरी ओर पीके स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले अतिथि शिक्षक मोहित शुक्ला को स्कूल प्राचार्य ने बाहर निकाल दिया है। जबकि छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा एफआइआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया गया है। प्राचार्य तरुणेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्राओं के साथ अभिभावकों ने अतिथि शिक्षक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अतिथि शिक्षक से इस्तीफा लेकर बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक की नियुक्त भोपाल ने पिछले सत्र में हुई थी। इस सत्र में उसकी सेवा जारी रखने के लिए में शासन से पत्र मिला था।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *