Rewa News: निपानिया में प्ले ग्राउंड का शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्ले ग्राउंड का काटा फीता

Play ground inaugurated in Nipania

रीवा शहर के निपानिया में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा भारत प्लेग्राउंड का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निपनिया जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गिना जाता था, आज वह शहर का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि यहां स्पोर्ट्स प्लेग्राउंड के साथ-साथ कई विकास कार्य की योजनाएं बनाई गई हैं। साथ ही बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं हैं। आने वाले समय में निपनिया को शहर के प्रमुख हिस्सों में गिना जाएगा। शुक्ल ने कहा कि रिंग रोड बनने के बाद निपनिया शहर का प्रमुख हिस्सा कहलाएगा। कई निर्माण कार्य यहां शुरू होने वाले हैं। राजेंद्र शुक्ल ने उद्घाटन अवसर पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *