Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: बीहर नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, दो को लोगों ने बचाया

भीषण गर्मी में रीवा शहर से होकर निकली बीहर नदी में बड़ी संख्या में लोग इन दिनों नहाने के लिए जाते हैं। इस दौरान हादसे भी हो रहे हैं। एक दुर्घटना सामने आई है जिसमें नहाने गए तीन युवक डूब गए। जिसमें से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, जबकि तीसरा युवक डूब गया। गोताखोरों की सहायता से सर्चिंग में मंगलवार को युवक का शव बरामद हुआ।

जानकारी का मुताबिक संजीव त्रिपाठी (26 ) पिता हरिशंकर निवासी उपरहटी थाना सिटी कोतवाली अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को बीहर नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। नदी के करहिया घाट में नहाने के लिए तीनों लोग पानी के अंदर गए। तभी अचानक वे गहरे पानी में चले और तेज बहाव में फंस गए। युवकों ने मदद के लिए गुहार लगाई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और दो लोगों को पकड़कर किसी तरह से पानी से बाहर निकाला। जबकि संजीव गहरे पानी में समा गया जिसका पता नहीं चल पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंची और तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाई गई। जिसके बाद नदी में सर्चिंग शुरू की गई। काफी तलाश के बाद मंगलवार की दोपहर युवक का शव घटनास्थल के समीप ही बरामद हुआ। जिसे बाहर निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

Exit mobile version