Deadly attack on teacher in Rewa for not withdrawing old case: रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के किराहाई गांव में बीएलओ की ड्यूटी करके घर लौट रहे शिक्षक ज्ञानचंद गुप्ता पर गांव के कुछ बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा वारदात में ज्ञानचंद का दाहिना हाथ बुरी तरह टूट गया, सिर फट गया और शरीर पर कई गहरे घाव आए, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित के परिजन ने बताया कि हमले की मुख्य वजह पुराना केस वापस न लेना है। डेढ़ महीने पहले भी मुख्य आरोपी अजीत तिवारी और उसके साथियों ने ज्ञानचंद के साथ मारपीट की थी। उस केस को वापस लेने के लिए आरोपी लगातार धमका रहे थे और बार-बार कह रहे थे, “केस वापस लो, वरना जान से मार देंगे।”
परिजनों ने पुलिस को तीन-चार बार लिखित शिकायत, ज्ञापन और 112 पर कॉल के जरिए जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार, धमकी सच साबित हुई और ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में घेरकर उन पर हमला कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई पर रोष है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
