रीवा। गंगेव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बडगय्यांन में बीती रात करीब 11 बजे अचानक एक गाय 50 फीट गहरे पुराने शासकीय कुएं में जा गिरी। गाय की मालकिन अनीता रावत जब उसे ढूंढ़ने निकलीं तो कुएं से मिमियाने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत SDERF टीम को सूचना दी।
मौके पर पहुंची SDERF टीम ने टॉर्च की रोशनी में कुआं देखा तो सबके होश उड़ गए। कुएं में दो बड़े जहरीले सांप तैर रहे थे और वर्षों से पड़े कचरे के कारण जहरीली गैस भी बन रही थी। फिर भी टीम ने हिम्मत नहीं हारी। रात करीब 1 बजे रस्सियां, सेफ्टी बेल्ट, हार्नेस और विशेष उपकरणों के साथ रेस्क्यू शुरू किया गया।
टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से कुएं में उतरकर गाय को रस्सी से बांधा और ऊपर खींचा। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को पूरी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया गया। गाय के पैरों में मामूली चोट के अलावा कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।रेस्क्यू के बाद SDERF प्रभारी उपनिरीक्षक विकास पाण्डेय ने ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए कहा, “यह कुआं सालों से खुला पड़ा है और इसमें लगातार कचरा डाला जा रहा है। ऐसे सैकड़ों कुएं क्षेत्र में खुले हैं। इन्हें तुरंत बंद कराएं, वरना कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।”
ग्रामीणों ने SDERF टीम के साहस की जमकर तारीफ की और प्रशासन से सभी खुले कुओं-बावड़ियों को तत्काल बंद करने या सुरक्षित घेराबंदी करने की मांग की है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

