Rewa News: RPF हेड कांस्टेबल प्रमोद मिश्रा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सहकर्मी ने की थी निर्मम हत्या

RPF Head Constable Pramod Mishra Funeral With Military Honours Rewa News

रीवा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पदस्थ रीवा निवासी RPF हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार मिश्रा को गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर को महाजन टोला स्थित उनके निज निवास लाया गया, जहां RPF जवानों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया और उन्हें फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित की। नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

बतादें कि मृतक RPF हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार मिश्रा रीवा निवासी रायगढ़ RPF थाना, छत्तीसगढ़ में पदस्त थे। बुधवार-गुरुवार की रात करीब 4 बजे सहकर्मी ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर और कान पर चार गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लादेर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हेड कांस्टेबल मिश्रा रात 10 बजे रेलवे लाइन की ड्यूटी पूरी कर थाने लौटे थे और CCTV कंट्रोल रूम में बैठे थे। तभी आरोपी कुमार सिंह लादेर मालखाना से पिस्तौल लेकर आया और साइड से खड़े होकर उन पर ताबड़तोड़ चार फायर कर दिए।

शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बेटे ने रोते हुए कहा, “पापा के दोस्त ने ही गोली मार दी… हम कुछ समझ नहीं पा रहे।” परिजन और इलाके के लोग इस निर्मम हत्या से गहरे सदमे में हैं। रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कुमार सिंह लादेर को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *