Four people injured in road accidents died at SGMH Rewa: रीवा संभाग में हुए अलग-अलग सड़क हादसों ने चार लोगों की जान ले ली। सभी घायलों की संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पहला मामला सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के पंचदतियाकलां की एक महिला का है। वह भतीजी की शादी से लौट रही थीं। शनिवार को करहिया मंडी-अजगरहा मार्ग पर ऑटो पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दूसरा हादसा रामपुर बाघेलान क्षेत्र में हुआ, जहां घर के अंदर अचानक ई-रिक्शा घुस जाने से रामदुलारी साकेत बुरी तरह घायल हो गई थीं। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
तीसरा मामला सीधी जिले के अमिलिया निवासी युवक विपिन पटेल का है। सड़क हादसे में गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
चौथा हादसा सीधी के बरमबाबा क्षेत्र के पास जमोड़ी निवासी संजय सिंह के साथ हुआ। बाइक पर जा रहे संजय को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें भी रीवा रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। संबंधित थानों की पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
