Deputy Chief Minister Rajendra Shukla distributed blankets to the needy at Laxmanbag Gaushala: रीवा। ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने शहर के लक्ष्मणबाग स्थित गौशाला में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की और स्वयं अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने गौशाला में रहने वाले असहाय लोगों, बुजुर्गों और अन्य जरूरतमंदों को गर्म कंबल प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज के कमजोर वर्ग को राहत मिलती है।उप मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे आयोजन निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, गौशाला प्रबंधन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ठंड से राहत पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने ठंड में बेसहारा लोगों की मदद के लिए समाज से आगे आने की अपील भी की।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

