Body of grocery merchant missing in Rewa found in Dihiya canal: रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डिहिया स्थित नहर में गुरुवार सुबह एक युवक का शव उतरते हुए देख इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त शहर के शारदापुरम निवासी रवि पटेल उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है। रवि पिछले तीन दिन से लापता था और 8 दिसंबर को अपनी पल्सर बाइक से घर से निकला था। नहर किनारे मृतक की चप्पल और जैकेट मिली, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल अब तक गायब है।
परिजनों ने साफ-साफ हत्या का संदेह जताया है। उनका कहना है कि रवि का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, फिर भी उसकी बाइक गायब होना और शव नहर में मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। सुबह शव देखते ही ग्रामीणों ने गोविंदगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही कोणों से छानबीन की जा रही है। साथ ही लापता पल्सर बाइक की तलाश तेज कर दी गई है। परिजन पूरी तरह सदमे में हैं और हत्या की आशंका जताते हुए जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
