Amit Shah will visit Rewa and unveil the statue of Atal Ji: रीवा। भाजपा के पितृ पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की साढ़े 14 फीट ऊंची आदमकद भव्य प्रतिमा रीवा के अटल पार्क में स्थापित की जा रही है। रविवार को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया, कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रतिमा अटल जी के महान व्यक्तित्व और गरिमा के अनुरूप बेहद भव्य बनाई जा रही है। प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर-कमलों से होगा। दोनों नेताओं की रीवा आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
ज्ञात हो कि सिविल लाइन कॉलोनी में निर्मित अटल पार्क में यह प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस भव्य आयोजन को लेकर रीवा वासियों में उत्साह का माहौल है। अटल जी की यह प्रतिमा विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए श्रद्धांजलि और प्रेरणा का प्रतीक बनेगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

