Rewa News: शादी के सात माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घोंटकर हत्या करने और फिर फांसी का गंभीर आरोप

रीवा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत और पुलिस जांच प्रक्रिया

रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़वा में 28 नवंबर को 23 वर्षीय नवविवाहिता नेहा पटेल की ससुराल में गमछे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मायके वालों ने पति रंजीत पटेल और ससुरालियों पर दहेज के लिए पहले गला घोंटकर हत्या करने और फिर फांसी का नाटक रचने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजन रविवार को थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक गुहार लगाते रहे।

नेहा की शादी इस साल 5 मई को सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पखुड़ी गांव में रहने वाले अपने मायके से गुड़वा निवासी रंजीत पटेल के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के चंद दिनों बाद ही दहेज के लिए मारपीट शुरू हो गई। पांच-छह लाख रुपये नकद, सोना-चांदी देने के बाद भी ससुराल वाले गाड़ी और और पैसा मांग रहे थे। एक माह पहले भी समझौता कराया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

मृतका के जीजा और भाई ने बताया कि 28 नवंबर सुबह रंजीत के मोबाइल से मैसेज आया, “मैंने नेहा को मार डाला है, जो करना हो कर लो।” जब परिजन ससुराल पहुंचे तो शव कमरे में गमछे से लटका मिला। उनका दावा है कि पहले गला घोंटकर हत्या की गई, फिर शव लटकाया गया। हत्या के बाद रंजीत फरार हो गया और ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम के जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया।मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने कहा, “मेरी बेटी को दहेज के लालच में मार डाला। गलत इल्जाम लगाकर तंग करते थे। मेरी बेटी को इंसाफ चाहिए।”पुलिस ने अभी तक केवल मार्ग कायम किया है, हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आरोपी पति रंजीत सहित कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ। परिजनों ने एसपी से मांग की है कि तत्काल हत्या का केस दर्ज कर सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *