मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रीवा जिला एवं सत्र न्यायलय के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यकम जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव Rewa New Court Building के लोकार्पण के लिए रीवा (MP CM Mohan Yadav Rewa Court Inauguration) पहुंचे हैं. आप पूरा कार्यकम यहां से लाइव देख सकते हैं
रीवा नवीन कोर्ट भवन लोकार्पण का लाइव प्रसारण
Rewa New Court Building Inauguration Live/ Mohan Yadav Rewa Live/ Rajendra Shukla Rewa Live
नवीन कोर्ट भवन के लोकार्पण के लिए सीएम के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व हाईकोर्ट के जज,जिला कोर्ट के जज और जिले के सभी अधिवक्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
कैसा है रीवा का नया कोर्ट भवन
रीवा का नया जिला न्यायालय भवन विश्वविद्यालय मार्ग पर, रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बनाया गया है। मुख्य सड़क से इस भवन की शानदार सुंदरता देखने लायक है। इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने 95.93 करोड़ रुपये की प्रशासकीय मंजूरी दी थी। न्यायालय भवन का लेआउट अक्टूबर 2017 में स्वीकृत हुआ, और इसका डिजाइन मेसर्स डिजाइन एसोसियेट, नई दिल्ली ने तैयार किया।
नए जिला न्यायालय परिसर में तीन इमारतें हैं: मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग। ये तीनों भवन रीवा के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात हैं। इन तीनों इमारतों का कुल क्षेत्रफल 35,123.66 वर्ग मीटर है, जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18,224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का 8,439.54 वर्ग मीटर और बार बिल्डिंग का भी 8,439.54 वर्ग मीटर है।