Site icon SHABD SANCHI

मानसून से पहले रीवा नगर निगम एक्टिव, ‘नाला गैंग’ चला रहा नालियो की सफाई का अभियान

Rewa Nagar Nigam News

Rewa Nagar Nigam News

Rewa Nagar Nigam News: स्वच्छ भारत मिशन शहरी थीम के तहत एवं वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये निगमायुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे के निर्देश पर नगर निगम के नाला गैंग द्वारा अभियान के रूप में लगातार नाला नालियो की सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत नाला गैंग द्वारा दिनांक 09 जून को वार्ड 44 महाजन टोला भल्ला सब्जी वाले के पीछे का बड़ा नाला साफ कराया गया। चैन माउंटेन मशीन द्वारा जलसा मैरिज गार्डन के बगल के बड़ा नाला की सफाई कराई गई।

यह भी पढ़ें: सीधी में उधारी देने से मना किया तो तोड़ दी दुकान

वार्ड 16 पाल पैलेस मोड़ से लेकर संस्कृति मैरिज गार्डन तक नाले का चेम्बर खुलवाकर कचरे की सफाई कराई गई। वार्ड 12 सतनाम होटल के सामने का बड़ा नाला साफ कराया गया। एवं समान नाका से जेएनसिटी चौराहा तक, सुभाष तिराहा से जनता कालेज मोड़ तक, छोटी पुल से सॉची दूध डेयरी तक डिवाइडर एवं पटरी की सफाई कराई गई। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, सिविल लाइन एवं फ्लाई ओवर में रोड़ की सफाई कराई गई एवं सभी स्थानों से कचरे का उठाव टैक्टर एवं टैम्पों द्वारा कराया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शहर में भ्रमण कर सफाई कार्य एवं कचरा उठाव का निरीक्षण किया गया।

Exit mobile version