Site icon SHABD SANCHI

रीवा नगर-निगम के इंजीनियर का रेवांचल ट्रेन में शराबखोरी का मामला पकड़ा तूल

रीवा। रेवांचल ट्रेन में रीवा के इंजीनियर विकास पांडे का शराबखोरी करने एवं उत्पात मचाते हुए यात्रियों से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ाता जा रहा है। इस मामले को लेकर विधायक डोडियार ने सरकार को घेरने का प्रयास किए है। उन्होने कंहा कि भाजपा में इस तरह की गुंडगर्दी चल रही है। उनके कर्मचारी शराबखोरी करके ट्रेनों में मारपीट कर रहे है, लेकिन ऐसे लोगो पर सरकार कार्रवाई नही कर रही है।
यह था मामला
रीवा नगर-निगम के स्वच्छता इंजीनियर का एक वीडियों सामने आया था। जिसमें वह शुक्रवार को रेवांचल ट्रेन में शराब पीते हुए न सिर्फ नजर आ रहा था बल्कि यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए कैमरे में कैद हो गया। इंजीनियर विकास पांडे ट्रेन में जूते से एक सख्स को पीट रहा था।
रीवा कलेक्टर ने कहा की जाएगी कार्रवाई
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम के इंजीनियर के द्वारा ट्रेन के कोच के भीतर मारपीट और अमर्यादित कृत्य करने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में नगर निगम से रिपोर्ट मांगी गई है। कोई भी शासकीय कर्मचारी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर क्या ट्रेन के भीतर इस तरह का व्यवहार या आचरण नहीं कर सकता। पूरे मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version