Rewa Nagar Nigam Budget 2025 | रीवा नगर निगम में पेश हुआ 13 करोड़ के घाटे का बजट, जमकर मचा बवाल

rewa nagar nigam

Rewa Nagar Nigam Budget 2025 : सोमवार को रीवा नगर निगम में 2025-26 के लिए 66,044.50 लाख रुपये का बजट पेश किया गया, जिसमें 67,366.36 लाख रुपये का व्यय दिया गया है. नगर निगम का बजट 1321.86 लाख रुपये के घाटे के साथ पेश किया गया है.

Rewa Nagar Nigam Budget News: सोमवार को रीवा नगर निगम में 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया. इसमें 66, 044.50 लाख आय और 67, 366.36 लाख रुपए का व्यय बजट पेश किया गया जो कि 1321.86 लाख के घाटे का बजट है. बजट पेश होने के दौरान कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ। बजट एमआईसी के वित्त प्रभारी रवि तिवारी ने पेश किया. बताया गया है कि 1321.86 लाख के घाटे की पूर्ति शासन से विशेष निधि की मांग और निगम की योजनाओं से प्राप्त आय से की जाएगी. अब बहस के लिए अगली तारीख 26 मार्च तय की गई है

जानें बजट में क्या खास हुआ

निगम की इच्छा है कि शहर के प्रत्येक को 135 लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा सके. लोगों को गंदे पानी से मुक्ति मिले, इसके लिए निगम द्वारा एस. टी. पी. से निकलने वाले पानी को रियूज करने के लिए 12 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

बजट में जलप्रदाय योजना पर भी ध्यान दिया गया है. पूरे शहर में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए 160 करोड़ रुएपे का प्रावधान अमृत-2 के तहत बजट में किया गया है. जरूरी बात ये भी है कि 560 किलोमीटर पुरानी पाइप लाइन को बदल जाएगा, जिससे निगम क्षेत्र में 70, 000 से ज्यादा घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. शहर स्थित तालाब को बचाने के लिए खास योजनाएं बनाई गई हैं. जिसके लिए 140 लाख रुपए प्रावधान किए गए. जिससे तालाब के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

15, 000 से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य

ग्रीन स्पेस के लिए खास प्रावधान किए गए हैं ताकि शहर को हरा भरा बनाया जा सके. नगर निगम ने इस बार 15, 000 से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रावधान किया गया है. इसके बजट के लिए 500 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. निगम ने मूकबधिर और नेत्रहीन विद्यालय के लिए 450 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

वाटर एटीएम की व्यवस्था

वर्तमान में रीवा नगर निगम के पास लगभग 100 वाहन उपलब्ध है, इनकी संख्या 191 करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली फायर ब्रिगेड, रोड जेटिंग मशीन, ट्रैक्टर, शव वाहन आदि के क्रय के लिए 810 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। रीवा नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम भी बनाने का निर्णय भी लिया गया है. जिससे नागरिकों को निशुल्क रूप से स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित कराए जाएंगे. जिससे शहरवासियों को 12 महीने शुद्ध ठंडा निशुल्क पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके. इसके लिए 70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

महापुरुषों की मूर्ति के लिए 300 लाख

बीहर नदी के किनारे बने दो शासकीय अवास जर्जर होने के कारण वहां पर गेस्ट हाउस और रखरखाव हेतु व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराए जाने का प्रावधान किया गया है. निगम द्वारा इस बार महापुरुषों की मूर्ति भी लगाने के लिए 300 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. आगामी वित्त वर्ष में श्रीनिवास तिवारी, मार्तंड सिंह यमुना प्रसाद शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेई, महात्मा गांधी, अब्दुल हमीद की मूर्ति लगाने का प्रावधान है.

महापौर अध्यक्ष और आयुक्त के लिए निवास

रीवा शहर में 25,000 से ज्यादा बिजली के खंबे लगाए गए हैं. आगामी वित्त वर्ष के लिए सभी चौराहों में लिए वॉटर फाउंटेन लगाने की बात कही गई है. इसके लिए 850 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. रीवा शहर में महापौर अध्यक्ष और आयुक्त के लिए निवास के लिए 500 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे नए आवास बनाए जा सके, साथ ही रीवा शहर में 22 इलेक्ट्रिक बस के संचालन का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा बजट अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *